जयपुर। जानेमाने डॉक्टर, मेडिकल साइंस के शौध वैज्ञानिक (रिसर्चर) पीडी गुप्ता ने अपनी यात्रा के दौरान विश्व की जानीमानी हस्ती दलाईलामा से मुलाकात की।
डॉ. पीडी गुप्ता ((पूर्व निदेशक ग्रेड वैज्ञानिक, सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र, हैदराबाद, भारत), जो की स्वयं एक प्रतिष्ठित एवं वयोवृद्ध व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ विश्व शांति एवं सर्व कल्याण की बातों को ज़ेहन में रखते हुए अपना जीवनयापन कर रहे हैं। डॉ गुप्ता जिन्होंने आधी से ज्यादा दुनिया एवं देश के प्रतिष्ठित कॉलेज, यूनिवर्सिटीस में जाकर अपनी स्पीच, अध्ययन एवं अध्यापन किया है। इन्होंने कहा कि दलाईलामा से मुलाकात मुझे अच्छी लगी। मैं हमेशा से सभी धर्म, धर्म गुरुओं का आदर कर उनसे भी बहुत सीखता हूँ।