साईकिले पाकर खिले छात्राओं के चेहरे..

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के रा.उ.मा.वि० तोपचीखाना-मनोहरपुर की कक्षा 9 की छात्राओं को राज्य सरकार की योजनान्तर्गत निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन विधालय प्रांगण में प्रधानाचार्थ सीताराम मीणा की अध्यक्षता में किया गया। 

S.M.C. अध्यक्ष सईद अहमद ने कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूलमंत्र है उन्होंने कहा कि शिक्षा वह वृक्ष है जिसकी जड़े बहुत गहरी और फल बहुत मीठे होते है। छात्राओं को S.M.C. अध्यक्ष सईद अहमद, मुराद खान (एडवोकेट) और प्रधानाचार्य सीताराम मीणा के द्वारा साईकिले वितरित की गई।

कार्यक्रम में स्थानीय मोहल्ले से वार्ड पार्षद नफीसा बानो, स्थानीय विद्यालय से हरफूल जाट, बाबूलाल यादव, भागीरथ प्रसाद यादव, प्रहलाद सहाय यादव, अनवारुल हक अंसारी, राजकुमार वर्मा, असरार अली, निधि यादव, गायत्री देवी तथा राकेश सैन आदि उपस्थित रहे।