जयपुर। पूर्व पार्षद जाकिर खान ने मोहम्मद फ़ज्लुर्रहीम मुजद्ददी एवं डॉ शोएब रब्बानी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी। डॉ शोएब रब्बानी ने नववर्ष के अवसर पर बताया कि हमारे स्कूल का सालाना जलसा 4 जनवरी को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के ब्लॉक "सी" में रकह गया है, जिसमें संस्था की स्टूडेंट्स द्वारा कार्यक्रम पेश किया जायेगा।
डॉ शोएब रब्बानी को ज़ाकिर खान ने नए साल की शुभकामनाएं दी
www.daylife.page