सुप्रसिद्ध रंगकर्मी प्रो.एमएल गोयल विकल्प संस्था के अध्यक्ष निर्वाचित

फो टो : प्रो. एमएल गोयल 
www.daylife.page 

जयपुर। सुप्रसिद्ध रंगकर्मी प्रोफ़ेसर मोहनलाल गोयल को विकल्प नाट्य संस्था का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है।उन्होंने 'मीरा नृत्य नाटक' सहित 20से अधिक नाटकों का निर्देशन किया जिनका 25से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन हुआ। उन्होंने नृत्य नाटक 'धरती धोरां री' का भी निर्देशन किया,जिसे 2011में मॉरीशस के राष्ट्रपति के सम्मान में प्रस्तुत किया गया था।गोयल को पाँच दशक काशैक्षणिक क्षेत्र में सेवा का अनुभव है। उन्होने क्षेत्रीय निदेशक के रूप में राजस्थान के अग्रणी डीएवी संस्थानों की जिम्मेदारी भी संभाली। उन्हें26 देशों काअंतरराष्ट्रीय और वैश्विक अनुभव है। वे भारत और पाकिस्तान में दक्षिण एशियाई बिरादरी और फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी के कार्यकारी सदस्य हैं। 

प्रो. गोयल ने बताया कि अगले वर्ष मार्च मेँ जवाहर कला केन्द्र मेँ संस्था का भव्य स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जाएगा। चुनाव मेँ बीड़ी कृपलानी महासचिव और हरीनारायण कोषाध्यक्ष मुकुन्द अग्रवाल संरक्षक,फारूक आफरीदी, प्रेमचंद गांधी और सुशील गुप्ता सलाहकार,वुजय स्वामी मीडिया प्रभारी चुने गए।