जयपुर। अपेक्स यूनिवर्सिटी एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पर्सोनल मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में "हुमनाइसेन्स इंटरनेशनल एचआर समिट-2024" का आयोजन किया गया। इस एचआर समिट का उद्देश्य प्रबंधन क्षेत्र के नेतृत्व कर्ताओं को मंच प्रदान कर उनके ज्ञान, विचार और अनुभव के जरिये प्रबंधन के विद्यार्थियों को भविष्य के लिए इंडस्ट्री रेडी बनाना है। उद्घाटन सरस्वती वंदना एवं अपेक्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सोमदेव सतांशु, प्रो-वाइस चांसलर डॉ राकेश प्रेमी और यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस एचआर समिट में देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से कई विशेषज्ञ उपस्थित हुए जिनमें दीपक अग्रवाल, ईएनबीडी, दुबई, प्रोफेसर शाद अहमद खान ब्रुनेई विश्वविद्यालय, ओमान, बिषेश्वर आचार्य, सीईओ, नॉवेल अकादमी, नेपाल, श्रीधर एम.एस., मणिपाल विश्वविद्यालय, नीरज नारंग एचआर, एचआरआईटी, अमित कौशल जनरल मैनेजर श्री सीमेंट, भूपिंदर नायर जेनपैक्ट नोएडा में कैंपस टैलेंट एक्विजिशन के प्रबंधक, प्रोफेसर अनिल मेहता, वनस्थली विद्यापीठ, राजेश मेथी इंडिक स्कूल ऑफ ज्यूरिसप्रुडेंस के संस्थापक, चेतन शर्मा प्रमुख एचआर एवं लर्निंग होटल क्लार्क्स आमेर, मिहिर पुष्पक कुमार वैष्णव राष्ट्रीय प्रमुख नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, ज्योति सिंघल निदेशक स्वराम, एचसीएल टेक्नोलॉजी की एचआर आस्था शर्मा जैसे 50 से अधिक विभिन्न इंडस्ट्रीज के कई दिग्गजों ने एम्प्लोयी एंगेजमेंट एंड कोलबोरेशन और एचआर आटोमेशन एंड चेंज मैनेजमेंट विषयों पर एक विशेष परिचर्चा में हिस्सा लिया। साथ ही इस बात पर विशेष जोर दिया गया की आने वाले समय की बदलती हुई कार्यप्रणाली के अनुरूप विविधता, समानता, समावेशन और अपनेपन की भावना किसी कंपनी की सफलता के लिए अति आवश्य्क है। स्टूडेंट्स ने विशेषज्ञों से सवाल जवाब भी किये।
अपेक्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल ने कहा कि अपेक्स यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इस एचआर समिट का मकसद यही है कि छात्रों को कार्य के भविष्य की अवधारणा से परिचित कराना एवं उद्योग में चल रहे रुझानों और नवीन रणनीतियों को समझने में मदद करना जिससे बदलाव से निपटने के लिए आवश्यक कौशल को समझने में मदद की जा सके।