राजस्थान गौरव अवार्ड से सम्मानित डॉ. आज़म बेग

www.daylife.page 

नई दिल्ली। नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित ऑल इंडिया इंटेलेक्चुअल अवार्ड सीरीज के तहत यह अवार्ड दिया गया।  

जस्टिस राजेश टंडन,  सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश शर्मा, सचिव,A.I.C.O.I.,  श्रीमती जया सक्सेना और देशभर के कई शैक्षिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, शिक्षाविदों और विधि विशेषज्ञों की उपस्थिति में यह अवार्ड दिया गया।  नई दिल्ली 14 दिसंबर 2024  राजस्थान में शिक्षा की रोशनी फैलाने वाले और देशभर में सामाजिक, जनकल्याण और परोपकारी कार्यों के लिए अपनी पहचान बना चुके डॉक्टर आज़म बेग को आज एक  समारोह में देशभर से चयनित हस्तियों की उपस्थिति में राजस्थान गौरव अवार्ड  से सम्मानित किया गया। डॉक्टर आज़म बेग ने इस अवसर पर समारोह में मौजूद सभी हस्तियों को संबोधित करते हुए आयोजक टीम का धन्यवाद किया और राजस्थान से उन्हें यह सम्मान मिलने पर अपनी पहचान और सेवाओं के बारे में परिचय भी दिया।  उन्होंने अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी सहयोगियों और श्रोताओं को देश की मौजूदा चिंताजनक स्थिति से अवगत कराते हुए परिस्थितियों के बदलने और किसी भी तरह हताश न होने की बात कही। 

उन्होंने सामाजिक और सांस्कृतिक सेवाएं देने वालों की हौसला-अफजाई पर कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि हमारे देश में हमेशा से शांति और सौहार्द पसंद करने वाले लोग बड़ी संख्या में रहे हैं, लेकिन वर्तमान में उनकी चुप्पी के कारण नफरत और दुश्मनी का बोलबाला हो रहा है। इन हालातों में हमें न तो हिम्मत हारनी है और न ही निराश होना है, बल्कि हमें अपनी संख्या में वृद्धि करते हुए आगे बढ़ना है।  

1980 के दशक में श्रीमती इंदिरा गांधी की उपस्थिति में शांति, सद्भावना, देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता के लिए मुंबई से शुरू की गई इस संस्था की ओर से देश की कई शैक्षिक, सामाजिक हस्तियों के अलावा जज, विधि विशेषज्ञ और अर्थशास्त्रियों को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।  पिछले लगभग 46 वर्षों से दिए जा रहे इस अवार्ड के लिए इस साल विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों के साथ-साथ पांच राज्यों से जिन व्यक्तियों को चुना गया, उनमें राजस्थान से राजस्थान गौरव अवार्ड के लिए डॉक्टर आज़म बेग का चयन किया गया था। आज दिल्ली में उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनकी बेटी और जेएलएन एजुकेशन कैंपस, सांगोद, कोटा की कोऑर्डिनेटर, अज़मा बेग भी उनके साथ उपस्थित रही।