महायज्ञ में शामिल हुए विधायक मनीष यादव

www.daylife.page

शाहपुरा (जयपुर)। श्रीराम सेवा समिति त्रिवेणी धाम मुंबई की ओर से श्रीमद् जगद्‌गुरु श्री खोजीद्वाराचार्य ब्रम्हपीठाधीश्वर काठीयापरिवाराचार्य प‌द्मश्री विभूषित स्वामी श्रीनारायणदेवाचार्यजी महाराज के परमचरणानुरागी श्रीमद्भगदगुरु श्रीखोजीद्वाराचार्य अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री रामरिछपालदेवाचार्यजी महाराज खोजीपीठ, त्रिवेणीधाम जयपुर राजस्थान के सानिध्य में विश्व कल्याणार्थ एवं भगवतप्राप्ति  के लिए एकपञ्चाशत् 51 कुण्डीय अर्ध कोटि होमात्मक श्री सीताराम महायज्ञ 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया। इस 9 दिवसीय 51 कुण्डीय श्री सीताराम महायज्ञ में शाहपुरा कांग्रेस विधायक मनीष यादव भी शामिल होकर इस पवित्र और धार्मिक अनुष्ठान महायोग में आहुति दी। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक यज्ञ में आहुति देने के बाद देवताओं की पूजा अर्चना कर प्रदेश और क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना भी की। विधायक मनीष यादव ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान होने से चारों ओर सांस्कृतिक, धार्मिक की भावना झलकती है और इससे लोग ईश्वर के प्रति समर्पित और समर्पण होते हैं। 

रामकथा भी आयोजित हुई

श्री सीताराम महायज्ञ में कलश यात्रा निकली गई और साथ ही इस महायज्ञ में रामकथा का भी आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं में भाग लिया और राम कथा सुनी।

ये हुए उपस्थित

श्री सीताराम महायज्ञ में त्रिवेणी धाम से राम रिछपाल दास जी महाराज,  कालाकोटा धाम से बलदेव दास जी महाराज, खोरी स्थित परमानंद धाम हरिओम दास जी  महाराज, डाकोर धाम से रामरतन दास जी महाराज, तमड़ीया धाम से शियाराम दास जी महाराज शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।