जयपुर। मरुधर ओसवाल समाज के द्वारा सुबोध स्कूल प्रांगण में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर समाज की नई कार्यकारिणी 25 &26 की घोषणा चुनाव अधिकारी विनीत मेहता द्वारा की गई एवं अध्यक्ष जे के सिंघी द्वारा नए अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मेहता साहब, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष पुनीत सिंघवी, सचिव रोहित सांड, कोषाध्यक्ष नवीन मेहता एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान किया गया। समाज के वर्तमान अध्यक्षजे के सिंघी का छह साल पूरे पर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
अध्यक्ष जे के सिंघी द्वारा अपने भाषण में समाज के कार्यकर्मो के बारे में सभी को अवगत कराया एवं समाज को नयी उचाई पर ले जाने के लिये प्रेरित किया
हौज़ी का आनंद लिया :कुलदीप रांका, वरिष्ठ आईएएस, राजस्थान सरकार, श्री हेमंत जैन, सदस्य राजस्थान राज्य विनयामक श्री पी ऐन भंडारी,महेन्द्र सुराना, प्रमिला सुराणा उज्जवल राठौड़ पूर्व आईएएस, श्री विश्वास गोठी, विनोद लोढ़ा डॉ एस सी लोढ़ा एस एस भंडारी सी ए अशोक मेहता पूनम भंडारी डी आर कुम्भट सहित अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री पुनीत सिंघवी द्वारा किया एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।