www.daylife.page
जयपुर। अखिल समाज सेवा दल झाबुआ मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय सचिव चेतन चौहान के द्वारा सेवा करते हुए गायों को चारा खिलाते हुए। आज पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लक्ष्मी नगर सतगुरु गौशाला झाबुआ में मौजूद सदस्यों में सुमित्रा गहलोत आशा वत्नानी गंगा बेन व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे एवं राष्ट्रीय सचिव चेतना चौहान ने संस्थापिका श्रीमती वर्षा नायक का आभार प्रकट किया।