पुस्तक लोकार्पण एवं संगीत सेवा सम्मान सम्पन्न
जोधपुर। ’दास्तानें रात का ज़ेवर हैं...., उत्तर सत्यकाल (पोस्ट ट्रुथ) में व्यक्ति दूसरों से तो क्या स्वयं से भी सच नहीं बोल पाता है...., आज के समय में औलादें क़द्रदान नहीं होती, क़द्रदान होने के लिये अपने आप को क़द्रदानी के क़ाबिल होना होता है जिस तरह कलाकार को समझने के लिये कलाकार होना होता है’ यह उद्गार सिटिजन्स सोसायटी फाॅर एज्यूकेशन व जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को महिला पी. जी. महाविद्यालय के सभागार में आयोजित स्वतन्त्रता सेनानी, नाट्यकर्मी और सिने अभिनेता सज्जन की डायरी पर वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बोड़ा सम्पादित पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम शाइर व चिन्तक शीन काफ़ निज़ाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये, नाट्यकुलम् जयपुर के निदेशक कुलगुरू भारत रत्न भार्गव ने बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में नाटक डायरी पर विस्तार से कथानक पर बात की जिसमें भारत पाक विभाजन की दास्तान की घटनाओं को यथार्थवादी होते हुए भी प्रतीकात्मक रूप में पृथ्वीराज कपूर ने बहुत ही ख़ूबसूरती से पिरोकर मंचित किया, प्रकाशित डायरी सज्जन जी का आत्मांश है।
सिटिजन्स सोसायटी के अध्यक्ष किशन गोपाल जोशी ने बताया कि दीप प्रज्वलन उपरान्त डाॅ. सुमिता व्यास द्वारा सरस्वती वन्दना से प्रारम्भ कार्यक्रम संयोजक डाॅ. सुनील माथुर ने स्वागत उद्बोधन दिया सम्पादक राजेन्द्र बोड़ा ने प्रकाशन से जुड़े घटनाक्रम और उनकी पुत्री अनुराधा व्यास द्वारा उपलब्ध करवाए गये दस्तावेज़ के बारे में जानकारी दी। इसी कार्यक्रम में वय गरिमा सम्मान के अन्तर्गत वयोवृद्ध ध्रुवपद तथा माण्ड गायिका 94 वर्षीय मोहन कौर पुरोहित को स्वामी कृष्णानन्द स्मृति संगीत सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।