www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निजी शिक्षण संस्थान के संघ स्कूल शिक्षा परिवार ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निर्देशक आशीष मोदी को पत्र लिखकर शिक्षण संस्थानों के संस्थाओं की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया है।
स्कूल शिक्षा परिवार के सुरेंद्र व्यास ने बताया कि गैर सरकारी स्कूल का संचालन विधिवत रूप से गठित एक समिति करती हैं जो सरकार के साथ ही अभिभावकों से फीस के रूप में आय लेकर चलने के कारण ज्यादा जवाबदेय नहीं होती है।
इस दौरान माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा क्रीड़ा शुल्क वसूली के आदेश दिए गए हैं जब कोई बच्चा खेलने ही नही जाता है तो उससे कीड़ा शुल्क की वसूली क्यों की जाए। समान परीक्षा शुल्क पहले जिला सम्मान परीक्षा होने पर ही पेपर शुल्क प्रति छात्र 10 रूपए के करीब आता था अब संपूर्ण राजस्थान की परीक्षा एक साथ होने पर खर्च हर हाल में इससे आधा ही होगा इसके बावजूद विभाग अब भी 20 रु प्रति छात्र मांग रहा है जो की सरासर आर्थिक शोषण है। अभिभावकों ने इसे जमा करवाने से साफ इनकार कर दिया।
सरकार ने शिक्षण संस्थानों की परिस्थितियों को देखे बिना ही समय परिवर्तन के आदेश दे दिए है जबकि कई शिक्षा संस्थानों में दो पारियों में स्कूल संचालित है।स्कूल शिक्षा परिवार की टीम ने मांग की है कि तीनों मामलों में निजी शिक्षण संस्थानो की परिस्थितियों का अवलोकन कर उचित मार्गदर्शन दिया जाए।