www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जिला परिवहन कार्यालय शाहपुरा में पांच वाहन स्वामियों के वाहनों पर विगत कई वर्षों से कर बकाया चल रहा था। जिनके खिलाफ विभाग ने भू राजस्व एक्ट एल.आर. एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।
परिवहन उप निरीक्षक महेश मधुकर ने बताया कि जिन वाहन स्वामीयो के कर बकाया चल रहे थे उन बकायादारों की संपति का विवरण तहसीलदार से प्राप्त कर समस्त प्रकरण जिला कलक्टर जयपुर को प्रस्तुत किए गए हैं। कलक्टर द्वारा वसूली की अनुशंसा पश्चात् वसूली हेतु उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा जयपुर को भिजवा कर बकाया वसूली हेतु आदेशित किया गया।
परिवहन उप निरीक्षक ने बताया कि उक्त पांच बकायादरों में से एक बकायादार द्वारा कार्यालय में उपस्थित होकर अपने बकाया वाहनों का कर राशि 4.04 लाख जमा करवाया गया है। शेष बकायादरों से वसूली की कार्यवाही जारी है। महेश मधुकर ने बताया कि सभी वाहन मालिक अपने अपने पंजीकृत वाहनों की कर स्थिति की जांच करें एवं यदि वाहनों पर कर बकाया है तो शीघ्र कार्यालय में ऑनलाईन कर जमा करावें। अन्यथा बकाया कर की वसूली भू राजस्व एक्ट (एल.आर.एक्ट) के तहत नियमानुसार की जाएगीं।