www.daylife.page
टोंक। अंजुमन खानदाने आमिरिया एवं जिला प्रशासन टोंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि मौलाना आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान के पूर्व निदेशक मुजीब आजाद ने कहा है कि राइजिंग राजस्थान का दौर शुरू हो चुका है देश दुनिया के 5000 से अधिक निवेशकों ने राजस्थान में 35 लाख करोड़ के निवेश का करार किया है। यह राजस्थान के लिए विकास की ऐतिहासिक यात्रा का दौर है जिसमें टोंक भी शामिल है टोंक में 2 हजार 525 करोड़ के निवेश के एमओयू किए गए हैं इससे टोंक में 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में टोंक जिले में एक हजार 300 करोड़ निवेश होने जा रहा है। इससे टोंक शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से उन्नति करेगा।मुजीब आजाद ने कहा कि विकसित भारत के साथ विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री कृत संकल्पित है। टोंक में राइजिंग राजस्थान के साथ जो विकास की शुरुआत होने जा रही है वह इतिहास बनाने वाली है, मुजीब आजाद ने सर्व धर्म प्रार्थना के साथ कार्यक्रम के समापन को सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज परिवार के पूर्व नवाब आफताब अली खान ने की।