दूनी, घाड़, देवली, राजमहल, बंथली का दौरा किया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। निर्दलीय प्रत्याशी शकीलुर्रहमान ने  कहा कि मेरा चुनाव लड़ने का मक़सद मेरे उन कार्यकर्ताओं के आत्मसम्मान के लिए है जिन्हें संगठन दरकिनार करने के साथ ही एक ऐसे स्थानीय कार्यकर्ता को टिकिट नहीं दिया गया जो पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस संगठन के साथ क़दम मिला कर चले आ रहे हैं। 

जिस व्यक्ति ने पूरी उम्र  नोकरी की और रिटायर होने के बाद बीजेपी में कार्य किया अब वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जो व्यक्ति 6 माह पूर्व बीजेपी से अपनी उम्मीदवारी जता रहा था आज वह देवली-उनियारा विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी है। ऐसे व्यक्ति कांग्रेस संगठन में स्लीपर सेल के रूप में हैं। जो कल बीजेपी में थे, आज कांग्रेस में है, कल फिर बीजेपी में जा सकते हैं।