www.daylife.page
वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से विक्रम बाल निकेतन बाबा हरिशचंद्र मार्ग जयपुर सबसे बड़ा बुद्धिमान कौन जीता पुरस्कार जनरल नॉलेज कॉन्टैक्ट प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों में काफी उत्साह देखा गया सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से वर्ग पहेलियां जैसे एक बार भोजन कर लो तुमको खूब खिलाऊ होगा दोबारा मुझको चाहे काम नहीं आऊं तीन पैरों की चंपा रानी शाम सवेरे नहाय चावल दाल छोड़कर कच्ची रोटी खाई। ब्लैकबोर्ड परचेज बॉक्स बनाकर न्यू ईयर का में बनाकर जैसे पहेलियां पूछी गई। बच्चों ने अपने बुद्धि का परिचय देकर विद्यालय प्रधानाचार्य मीरा कुमारी ने कक्षा छठी मोहित सिंह कक्षा सातवीं महावीर ताम्हनिया कक्षा सेवंथ सिद्धेश कुमावत कक्षा सातवीं दिव्यांश सेन कक्षा 5 केतन शर्मा ने अधिकांश पहेलियां का सही उत्तर बताकर गोल्ड मेडल व मोमेंटो अन्य विजेताओं को पेन देकर सम्मानित किया। पुरस्कार देकर सम्मानित किया संस्था अध्यक्ष रूपाली राव ने कहा कि बच्चों अच्छे व बुरे दोनों प्रकार के कर्मों का फल मिलता है। यदि मानव अच्छे कर्म करता है तो वह इस जन्म के साथ अगले जन्म से भी सुख भोगेगा लेकिन बुरे कर्म करेगा और जीवों की हिंसा दूसरों को परेशान करेगा तो उसे अगले भाव में नर्क या तीर तिरमनस गति मिलेगी। मानव को यदि सुख पाना है तो वह अच्छे कर्म करें तथा बुरे कर्मों को करने से बचें। इस मौके पर सचिव रवि कश्यप ने ऐसी प्रतियोगिता करने की घोषणा की।