मनीष यादव ने नीट पीजी मेरिट सूची में की गई अनियमितता सुधार के लिये लिखा पत्र


www.daylife.page 

शाहपुरा (जयपुर)। राजस्थान स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी नीट पीजी 2024 मेरिट सूची में बरती गई अनियमितता को लेकर शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को पत्र लिखकर जांच करवाकर नियमानुसार मेरिंट में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग का अवसर देने की मांग की है।राष्ट्रीय स्तर की नीट पीजी परीक्षा-2024 दिनांक 11 अगस्त 2024 को देश में दो अलग अलग पारियों में आयोजित हुई थी। जिसका नॉर्मलाइजेशन करने के बाद परिणाम 23 अगस्त 2024 को जारी किया गया।परिणाम के पश्चात राजस्थान की सीटों के लिए राजस्थान राज्य मेडिकल काउंसिल ने अपनी काउसलिंग के लिए सूची जारी कि जिसमे उन्होंने मैरिट लिस्ट 22 नवंबर 2024 को बनाई जिसमे सैकड़ों अभ्यर्थीयो की रैंक ऑल इंडिया में मैरिट सूची में बहुत ऊपर है, लेकिन उनके राजस्थान स्टेट में बराबर-बराबर बोनस मार्क्स होने के बावजूद मैरिट रैंक काफ़ी नीचे कर दी गई, जिससे सैंकड़ो अभियर्थियों के साथ अन्याय हो रहा है। राजस्थान राज्य मेडिकल काउंसिल द्वारा की गई इस अनियमितता को दूर कर नियमानुसार मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग का अवसर प्रदान करे तथा साथ ही उक्त गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों की उच्च स्तरीय जांच कर कारवाई करें।

विधायक यादव के निजी सहायक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि प्रदेश से कई छात्रों ने विधायक को ज्ञापन देकर इस संदर्भ में अवगत करवाया था।