www.daylife.page
जयपुर। विजयवर्गीय अकाउंटिंग सर्विस & स्किल्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में टीम आशीष विजयवर्गीय फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क जैकेट वितरण कार्यक्रम। श्याम बाबा के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 101 जैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन सेठी कॉलोनी ब्रांच में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुकेश कुमावत, विनोद भाटी, अमन, खुशाल, राहुल, पुष्पा, मीनू और समाज के विशिष्ट सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस शुभ अवसर पर जैकेट देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के कार्यों में योगदान देने वाले सभी सदस्यों को खाटू श्याम जी बस द्वारा नि:शुल्क लेकर जाया जायेगा। संस्था प्रमुख आशीष विजयवर्गीय द्वारा सभी को शुभकामना प्रेषित कि गई। सभी ने बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
बैंक सहयोग से 51 सदस्यों के जीरो बैलेंस खाते खोले जाएंगे।, 11 बालक - बालिकाओं को निःशुल्क रोजगारमुखी कोर्स।, 5 विद्यार्थियों को एडवांस एक्सेल निःशुल्क कोर्स।, निःशुल्क खाटू श्याम जी भ्रमण कार्यक्रम होंगे।