विवाहिता के चिल्लाने पर युवक के पुत्र, पत्नि, पुत्री व पिता ने की बेरहमी से मारपीट
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। यहां थाना इलाके की एक 28 वर्षीय विवाहिता को अपने भूखंड की देखरेख करना इतना भारी पड़ गया की उसे अपनी इज्जत गवानी पड़ी। पुलिस ने बताया कि रविवार को एक 28 वर्षीय विवाहिता अपने सायपुर -पाखर बाईपास स्थित प्लाट की देखरेख करने गई थी। जहां विवाहिता को अकेला देख ब्रजमोहन पुत्र बल्लूराम सैनी निवासी गढ़ रोड़ ने पीछे से उसका मुंह बंद कर दिया। और वही जमीन पर पटक कर जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जहां पीड़िता विवाहिता के चिखने चिल्लाने पर ब्रजमोहन के परिजन पत्नि विमला देवी, पुत्र राजेश सैनी, पुत्री सुमन व पिता बल्लू राम सैनी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि मामले के बारे में किसी को कुछ भी बताया व पुलिस में गई तो तेरे परिवार को जान से मार देंगे। इधर मारपीट के दौरान विवाहिता के गले से सोने का मंगल सूत्र व कान के कुंडल खो गए । इधर दूसरी तरफ आरोपी की पत्नि ने भी विवाहिता के खिलाफ मारपीट कर पथराव करने का थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित विवाहिता ने लगाए पुलिस पर परेशान करने के गंभीर आरोप
पीड़िता विवाहिता के अनुसार थानाधिकारी के रीडर पर आरोप लगाया कि थाना परिसर में रीडर ने आरोपी उसके समाज का होने के कारण मामला दर्ज नहीं करवाने के लिए ओर मामले को वापस लेने के लिए सुबह साढ़े दस बजे से ओर मेडिकल मुआयना करवाने तक करीब 12 घंटे तक अनेक तरह से टॉर्चर कर परेशान किया गया । साथ ही उस पर आरोपी से मामले में राजीनामा करवाने का दवाब बनाने एवं रात्रि में ही बिना उसकी सहमति वह बिना उसके परिजनो की मौजूदगी में जबरदस्ती मेडिकल मुआयना करवाने एवं आरोपी पक्ष का बचाव करने के लिए पहले उसकी पत्नी की मारपीट का झूठा मामला मेरे खिलाफ दर्ज कर उसके बाद में मेरा मामला दर्ज करने के गंभीर आरोप लगाए।
पुलिस की ढिलाई बनी विवाहिता की बर्बादी
दरअसल विवाहिता ने घटना से एक दिन पूर्व थाना पुलिस में आरोपी के खिलाफ प्लाट पर जबरन कार्य करने ओर विरोध करने पर बेअदब कर मारपीट करने की शिकायत थाना पुलिस में दी गई थी। यदि पुलिस समय रहते पीड़िता विवाहिता की रिपोर्ट दर्ज पर कार्यवाही करती तो संभवतया पीड़िता विवाहिता की इज्जत की बर्बादी नहीं होती।