लायंस क्लब ने पीस प्रतियोगिता आयोजित की

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। लायंस क्लब मण्डावर के तत्वाधान मे लायंस क्लब के प्रांतीय सेवा सप्ताह अनमोल खुशियाँ के तहत राधिका पब्लिक स्कूल साइंस कैम्पस में पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहां प्रतियोगिता में 200 से अधिक बच्चों ने पीस विदाउट लिमिट थीम पर अपनी कल्पनाओं को ड्राइंग शीट पर उकेरा। कार्यक्रम संयोजक लायन चन्द्रशेखर ठाकुरिया व लायन विजय झालानी ने बताया कि छात्रों को लायंस क्लब की ओर से शीट उपलब्ध कराई गई। जिसमे बच्चों ने शीट पर सुंदर- सुंदर चित्र बनाए। 

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मे प्रथम पांच विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि लॉयंस क्लब मण्डावर द्वारा विद्यालय में समय-समय पर बच्चों के उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन के साथ-साथ मानसिक रूप से विकास होता है। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, लॉयन विजय झालानी, लियो सुभम बंसल, लियो मोहित ठाकुरिया, हिमानी अग्रवाल, पलक खंडेलवाल, मोनिका अग्रवाल, लखन सैनी, रामावतार मीना, राकेश पटेल,योगेश गर्ग, अनुराग सक्सेना सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।