www.daylife.page
जयपुर। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233ई -1 अपने शानदार सेवा सप्ताह "अनमोल खुशियाँ" का समापन समारोह 13 अक्टूबर को मनाने जा रहे है। जयपुर के सेवा सप्ताह के संयोजक आर एस मदान व मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल ने बताया की पूरे सेवा सप्ताह मे जिस भी लायंस क्लब एवं लायन साथियो ने भाग लिया है उन्हें उनके सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम में प्रांतपाल महोदय सुनील अरोड़ा मुख्य अतिथि होंगे,सहप्रांतपाल आशुतोष वशिष्ठ, पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर,सेवा सप्ताह सलाहकार पूर्व प्रान्तपाल आलोक अग्रवाल एवं वित्तीय सलाहकार पूर्व प्रान्तपाल अंजना जैन, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर ओ पी मंगल, रांका पाठक भी उपस्थित रहेंगे। प्रान्त की कई लायंस विभूतियाँ भी कार्यक्रम क़ो गरिमा प्रदान करेंगे।