झुंझुनू के बज्म ए मौसिकी कार्यक्रम में चोपदार ने शिरकत की


www.daylife.page 

जयपुर। झुंझुनू शहर की जानी मानी संगीत संस्था बज्म ए मौसिकी की नई कार्यकारिणी, संरक्षक व सदस्यों को सम्मान कार्यक्रम राजस्थान हर्बल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड संस्थान में रखा गया। कार्यक्रम में समस्त नव-नियुक्त सदस्यों को साफा पहनाकर व शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

संस्था के संरक्षक एम.डी. चोपदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बज़्म की नव-नियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्थान के सरंक्षक अली हसन बाबू भाई ने बताया कि जिस मकसद से संस्था को बनाया गया है अब ये काम संस्था बखूबी करने जा रही है। शहर की छुपी हुई प्रतिभाओं का आगे लाने का काम बज्म ए मौसिकी अपने नए रूप में करने जा रही है। संस्था के अध्यक्ष सरफराज अली खान ने बताया कि बज्म के सचिव और झुंझुनू के मशहूर गायक जाकिर अब्बासी ने हमेशा ही नये कलाकारों को लाने का काम किया है और उनको मंच दिलाया है जिसके बहुत से उदाहरण देखें जा सकते है। 

संस्था के संरक्षक डॉक्टर जगदेव सिंह व सदस्य अकराज कुरेशी ने बताया कि आगामी दीपावली पर बज्म की ओर से एक शानदार सद्भाव प्रोग्राम की रूप रेखा बनाई जा रही है और झुंझुनू शहर की गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखकर एक शानदार सद्भाव कार्यक्रम का आयोजन बज्म द्वारा किया जायेगा। 

इस मौके पर बज्म मे आए नए कलाकारों रेहान खान ने ‘तू कुजा मन कुजा’ सूफी गीत से अपनी खूबसूरत आवाज से माहोल को खुशनुमा किया, वही बज्म के दूसरे गायक गफ्फार शेख ने रफी का गीत ‘रहा गर्दिशो में हर दम’ सुनाकर वाह वाही लूटी। 

इस शानदार स्वागत कार्यक्रम में संस्था संरक्षक एम.डी. चोपदार, अली हसन परवेज, डॉक्टर जगदेव सिंह, संस्था सचिव गायक जाकिर अब्बासी, कोषाध्यक्ष मनवर दीवान, जहांगीर परवेज, हारून अब्बासी, शिक्षाविद रामचंद्र पुनिया, संस्था के कानूनी सलाहकार एडवोकेट धर्मपाल बांसीवाल, वरिष्ठ पत्रकार मानक मोट मणी, इरफान खान, इमरान राईन, एडवोकेट मुबारिक अली, मुबारिक जाजोद, इस्माइल तंवर, रफीक खान, जब्बार खान, रेहान खान, बिलाल शेख, गफ्फार शेख, मुबारिक खान आदि गणमान्य जन मौजूद थे और संस्था अध्यक्ष सरफराज अली खान ने सभी का आभार व्यक्त किया ।