www.daylife.page
जयपुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण डूंगरी जयपुर में मेरा भाग्य विधाता प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया, जिसमें कक्षा 1 से पांचवी तक 275 छात्र छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर उल्टा सीधा एक समान का की पहेली बॉक्स बनाकर लड़की शहर वर्ग पहेलियां शब्दों का मिलान करो आदि लिखकर अपनी बुद्धि का परिचय दिया और सही जवाब देने पर अंकित पारीक जैनब खान को समाजसेवी संजय कुमार सिंह की ओर से गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा अन्य विजेताओं को पानी की बोतल व गिफ्ट दिया गया।
कम्युनिटी इंस्ट्रक्टर मोबिलाइजर c, I,m, भुवनेश्वरी शर्मा चांद कंवर ने बताया कि बच्चों को ऐसे कार्यक्रम में बुद्धि का विकास होता है तथा उनकी ऊर्जा भी बढ़ती है। इसका उद्देश्य है कि प्रथम द्वारा स्कूलों में समय-समय पर ऐसी गतिविधियां कराई जाती है जिससे माता-पिता को शामिल भी किया जाता है और हिंदी गणित में विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे बच्चे अन्य गेम्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे। इस मौके पर मंजू गुप्ता शकुंतला खींची नेहा मीणा शाहिद सुल्ताना अनीता मीणा मौजूद रहे।