कुए में तैरता मिला मां बेटे का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

अरशद शाहीन

www.daylif.page 

पीपलू/टोंक। उपखंड के झिराना थाना क्षेत्र के जंवाली गांव में तीन दिन पहले लापता हुए मां बेटे का शव गुरुवार सुबह कुएं में तैरते हुए मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई झिराना थाना प्रभारी हरिमन ने बताया

माया यादव पत्नी जीतराम उम्र 29 साल निवासी जंवाली पुलिस थाना झिराना अपने 4 साल के पुत्र विराज के साथ 1अक्टूबर को 1 बजे घर से बिना बताए चली गई थी।इसके संबंध में 2 अक्टूबर को पुलिस थाना झिराना पर परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।3 अक्टूबर गुरुवार को सूचना मिली कि उक्त गुमशुदा की बॉडी अपने पुत्र के साथ घर के पीछे पास में ही बने कुएं में मिली है। 

जहां मौके पर एसडीआरएफ एवं एफएसएल एमआईयू टीम को बुलाकर कुए से मां बेटे के शव को निकाला है उसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को लेकर सीएचसी पीपलू पहुंचे जहां पर मेडिकल बोर्ड से शवो का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया हैं वही मृतका के पिता ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने मारपीट कर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें अनुसंधान शुरू कर नियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी।