पानी की गंभीर समस्या से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर। कस्बे के तोपचीवाडा मोहल्ला में पीछले कई दिनो  से पानी की गंभीर समस्या से नाराज ग्रामीणों ने  जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध किया। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियो से पानी की समस्या का  समाधान करने की मांग की। 

जानकारी के अनुसार मोहल्ला तोपचीवाडा में माधव वेणी नदी में स्थित बोरिंग से खारे पानी की सप्लाई होती है। उक्त बोरिंग  से जा रही  पानी की सप्लाई लाइन पर एनएचएआई के ठेकेदार ने जर्जर पुलिया का मलबा  डाल दिया। जिससे पानी की सप्लाई लाइन टूट गई। लाइन टूटने से एक सप्ताह से तोपचिवाडा मोहल्ले में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। 

इस समस्या के संदर्भ में ग्रामिणो ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कारण किंतु समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा ।जिसके चलते मोहल्ले में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है और लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।  पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने रविवार देर शाम को एक कर्मचारी विजय शुक्ला को रुकवाकर विरोध किया था और पानी की समस्या के समाधान की मांग की थी। जिस पर उसने दो घंटे में पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया था। इसके बावजूद पानी की समस्या का समाधान नही किया गया। जिससे नाराज ग्रामीण असगर खान, मोसिन खान, सद्दाम, समीर, रफीक, वशिम, पप्पू खान, बुंडू खान नवाब खान, उसनी, सुरैया, पाकीजा, रफिका, नरगिस, मोशिम खान सहित कई लोगो ने मोहल्ले में एकत्रित होकर जलदाय विभाग  के खिलाफ मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन किया। 

उन्होंने जलदाय विभाग के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण असगर खान ने बताया की तोपचीवाडा मोहल्ला में पानी सप्लाई की दो लाइन में एक मीठे पानी की सप्लाई तो एक साल से बिल्कुल बंद पड़ी है। खारा पानी आता है वह भी लाइन टूटने से एक सप्ताह से बंद पड़ा है। इसके बारे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। 

ग्रामीण पप्पू खान बताया कि यहां पिछले 1 स्प्ताह से मीठे पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे  लोगो को पीने के पानी के लिए भी भी भटकना  पड़ रहा है। गणों ने मामले की जानकारी जलजई विभाग के अधिकारियों को दी जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा और टूटी लाइन को सही किया जाएगा।