www.daylife.page
मण्डावर (दौसा)। महुआ स्थित होली एंजेल्स इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 6 बच्चों का एथलेटिक्स में राज्य स्तर पर चयन हुआ है प्रधानाचार्या दीपा वी मैथ्यू ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरेड में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय से डिवा रॉबिन मैथ्यू 100 मी. रेस में, अस्तित्व हाई जंप में, अभिमन्यु सिंह, अनिरुद्ध सिंह, भौमिक शर्मा एवं हर्ष गुर्जर का 4×100 मी. रिले दौड़ में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। महवा क्षेत्र के लिए हर्ष की बात है कि 4×100 मीटर रिले दौड़ में राज्य स्तर पर दौसा जिले का प्रतिनिधित्व होली एंजेल्स स्कूल महवा के छात्र करेंगे। सभी विद्यार्थी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए भीलवाड़ा एवम चूरू जाएंगे। विद्यालय से हर वर्ष विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हो रहा है ओर इस बार राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।