सर सय्यद अलीगढ़ को बनाने वाले का 207वां जश्न मनाया

www.daylife.page 

जयपुर। अंजुमन अरबाबे नज़र जयपुर में एस.के.एच. शास्त्री नगर की तरफ से सर सय्यद डे की मोके पर शानदार जश्न मनाया गया। 

इस अवसर पर शकील जयपुरी ने बताया कि हेड मास्टर इकबाल ने तालीम की जबरदस्त हासिल करने की नसीहत की।सदर रफीक ने हिन्दू मुस्लिम की एकता पर बहुत जोर दिया। नूर परवीन ने इस मोके पर कहा कि तालीम की मेहनत से ही इंसान कामयाब होता है। स्कूल के 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सर सय्यद की तरह से कौम और वतन की बातों पर अमल करने की नसीहत की गई। 

मंच संचालन करने वाले शकील जयपुरी ने सर सय्यद की जिन्दगी और हालात पर तकरीर की। स्कूल की पढाने वाली  टीचर्स ने लडके और लडकियों नैक रास्ते पर चलने की नसीहत दी।  इस मोके पर अनेक वक्ताओं ने सर सय्यद के जीवन पर प्रकाश डाला। समारोह करीब तीन घन्टे तक चलता रहा है।