मण्डावर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान में 10 को किया गिरफ्तार

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां पुलिस द्वारा जिलेभर मे चलाएं जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत मण्डावर थाना इलाके में विभिन्न जगह से 10 जनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दौसा एसपी रंजीता शर्मा के निर्देशन में जिलेभर मे चलाए गए एरिया डोमिनशन अभियान के तहत मण्डावर पुलिस थाना क्षेत्र में थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा में नेतृत्व मे हैड कांस्टेबल कमलेश, कांस्टेबल सोमवीर, कांस्टेबल गोरधन व चालक कांस्टेबल पप्पूराम की एक टीम गठित की गई। 

जहां टीम ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत विजेंद्र पुत्र गणपत जागा निवासी अमरपुरा थाना रैणी, रामखिलाडी पुत्र प्रसादी सैनी निवासी गढ़हिम्मत सिंह, केशव पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी ऐदलपुर, हिमांशु पुत्र खिलाड़ी मीणा निवासी पाखर द्वितीय, विजय पुत्र कालाराम निवासी ऐदलपुर, भगवान सहाय पुत्र गरीबाराम बैरवा निवासी टीकरी किलानोत, लक्की पुत्र शिवचरण मीणा निवासी बहादुरपुर थाना रैणी, रुपलाल पुत्र बंसीलाल बैरवा निवासी सायपुर- पाखर, हनुमानसिंह पुत्र मूरसिंह राजपूत निवासी सायपुर -पाखर, अभयराज उर्फ अंकुर पुत्र गोविंदसिंह जाट निवासी जायडु थाना बहतुकलां अलवर को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, जुआ, सम्पति, लूट, नकबजनी व चोरी समन्धित मामलो में धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की कार्रवाई से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे या अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आरोपियों में हड़कंप मच गया ओर वो भूमिगत हो गए।