www.daylife.page
टोंक। चिड़ियों की बाड़ी बैकुंठ धाम वार्ड नंबर 2 वार्ड वासियों द्वारा जिला कलेक्टर एवं अजीत सिंह मेहता को ज्ञापन देकर क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया एवं खाल के बालाजी से बैकुंठ धाम होते हुए बीखापुरा तक पक्का नाला बनवाने की मांग की भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा एवं जिला कलेक्टर को अवगत कराया की क्षेत्र में एक भी आंगनबाड़ी नहीं है। बिकापूरा एवं शमशान जाने वाला रास्ता चार महीने के लिए बंद हो जाता है समय-समय पर साफ सफाई नहीं होती जिस जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं। क्षेत्र में एक भी कचरा पात्र नहीं हैं।
नगर परिषद को रोड लाइट की शिकायत कई बार कर चुके हैं लेकिन अब तक नई रोड़ लाइट नहीं लगी है जिससे क्षेत्रवासियो में काफी आक्रोश है हमारे मुख्य मांग राजस्व रिकॉर्ड में जितना भी नाला है उसे बनास नदी तक साफ करवाया जाए जिससे पानी की निकासी हो। इस उपलक्ष में कमलेश सैनी उर्फ ठाकर सोलंकी ग्यारसी लाल सैनी गौपाल सैनी रामसहाय सोलंकी आकाश सोलंकी प्रहलाद सैनी विनोद सैनी चेतन सैनी मोनू सैनी अनुराग सैनी हनुमान सैनी नवरत्न सैनी चांदमल सैनी मिट्ठू सैनी भागचंद सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।