मण्डावर राजकीय अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी जल्द होगी दूर

सी एम एच ओ ने ड्रेस कोड, सफाई व्यवस्था व फील्ड कार्य को लेकर जताई नाराजगी।


सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। मण्डावर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सी एम एच ओ सीताराम मीणा ने गुरुवार को ओचक निरीक्षण किया। जहा अस्पताल में ओपडी एक हजार से ऊपर थी। ओर उन्हें संभालने के लिए नर्सिंग स्टाफ के 5 पद  ही स्वीकृत है। जिसे लेकर सी एम एच ओ मीणा गहरी चिंता व्यक्त की। साथ ही अस्पताल प्रभारी को नर्सिंग स्टाफ के पद स्वीकृत करने के लिए जल्द ही पत्र भेजने के निर्देश दिए। जिस पर अस्पताल प्रभारी ने ब्लाक सी एम एच ओ को नर्सिंग स्टाफ के करीब एक दर्जन पदों की स्वीकृति की मांग की। 

ब्लाक सी एम एच ओ रोहित शर्मा ने बताया कि  सी एम एच ओ मीणा ने अस्पताल प्रभारी को मौसमी बीमारियो को देखते हुए अस्पताल में  सफाई व्यवस्था और बेहतर करने ओर फील्ड में जाकर कार्य करने के निर्देश दिए।  वही अस्पताल स्टाफ के ड्रेस कोड में मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। वही  सी एम एच ओ  ने मौसमी बीमारियो को देखते हुए अस्पताल प्रभारी नरसी राम मीणा को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। 

बी सी एम एच ओ रोहित शर्मा ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में  नर्सिंग स्टाफ की  5 पोस्ट है। अस्पताल में मरीजों की ओपीडी करीब एक हजार से भी अधिक है। जिसके लिए  कम से कम 12 से 16 की नर्सिंग स्टाफ की पोस्ट होनी चाहिए। इस मौके पर आर आर टी के सदस्य लोकेश अवस्थी, मनीष पराशर सहित मंडावर अस्पताल प्रभारी व स्टाफ मौजूद रहा।