www.daylife.page
सांभरझील। देवयानी रोड पर करीब 4 माह पहले पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई कर आम जनता को परेशानी में डाल दिया है। यह कारनामा किसके कहने पर और किसने किया इस बारे में कोई ठोस उत्तर देने के लिए तैयार नहीं है। पार्षद शकील बताते हैं कि इस बारे में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी से भी जानकारी के लिए फोन किया तो उनका फोन तक नहीं उठाते हैं। शकील ने यह भी बताया कि जलदाय विभाग के पूर्व सहायक अभियंता जग्गाराम वर्मा से जानकारी की गई तो उनका कहना था कि विभाग की ओर से पाइपलाइन बिछाने के लिए कोई सड़क नहीं खुदवाई गई है, नगर पालिका ने अपने स्तर से खुदवाई हो तो हमें पता नहीं है क्योंकि हमारे पास पाइपलाइन बिछाने के लिए अभी तक कोई न तो टेंडर हुआ है और नहीं कोई इसके लिए अलग से बजट आया है। चार माह से सड़क पूरी तरह से खुदी हुई होने के कारण अब वाहन चालकों का निकलना तो मुश्किल हो ही रहा है राहगीरों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है। जानकारी में आया है कि छोटा बाजार के कुछ दुकानदारों ने अभी तीन रोज पहले ही इस मामले में नगर पालिका को पत्र भेजकर सड़क को ठीक करवाने के लिए अनुरोध किया है लेकिन गंदी राजनीति के कारण इस प्रकार से आम जनता को परेशानी में डाला हुआ है। लोगों का कहना है कि अपने निजी फायदे के लिए राजनेताओं ने संभावतया इस प्रकार का काम किया है जबकि आम जनता को पता ही नहीं है कि कौन सी पाइपलाइन किस मोहल्ले में बिछाई जाने के लिए सड़क खोदी गई है। इस मामले में कनिष्ठ अभियंता ओपी वर्मा ने बताया कि नगर पालिका ने अपने स्तर से सड़क खुदवाई है। हमने कोई सड़क नहीं खुदवाई है। पाइपलाइन कोई चौक हुई होगी लेकिन इसको बदलवाने के लिए भी हमारे पास में कोई आदेश नहीं है जब आएगा तब देखेंगे।