खोह नागोरियान में बाढ़ से हुई तबाही के बाद पुन: निर्माण के लिए ज्ञापन

www.daylife.page 

जयपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधि मंडल ने  खोह नागोरिया में बाढ़ से हुई तबाही को फिर से निर्माण करने में सुधारने के लिए सांगानेर के उपखंड अधिकारी हिम्मत सिंह को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अबू बकर नकवी, अब्दुल अजीज खान के नेतृत्व में ज्ञापन प्रस्तुत किया। 

ज्ञापन में बताया की कब्रिस्तान की दीवारें गिर गई, गली मोहल्ला में बड़े-स्तर पर सड़के टूट गई, तथा मोहल्ले में कई भारी नुकसान हुए हैं। इस नुकसान को पुनः निर्माण करने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने उपखंड अधिकारी जी से ज्ञापन देखकर निवेदन किया है। उपखंड अधिकारी जी ने ज्ञापन को पढ़कर विश्वास दिलवाया की जल्दी ही तहसीलदार के माध्यम से सर्वे करवरकर हुए  नुकसान को पुनः निर्माण का पूरा प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों  में आबिद अली, मोहम्मद इस्लाम, शाहिद अली,प्रीतम कोहली, आदि लोग सम्मिलित रहे।