त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाएं अस्थाई डिब्बे

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 20 जोड़ी रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 26 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। जिसमें गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 03.10.24 से 31.10.24 तक एवं कोलकाता से दिनांक 04.10.24 से 01.11.24 तक  01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.10.24 से 02.11.24 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.10.24 से 01.11.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक01.10.24 से 31.10.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.10.24 से 01.11.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.10.24 से 01.11.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक  सियालदाह से दिनांक 02.10.24 से 01.11.24 तक  01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 14725/14726 भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक एवं मथुरा से दिनांक 02.10.24 से 01.11.24 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

गाडी संख्या 04794/04793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक सवाईमाधोपुर से दिनांक 02.10.24 से 01.11.24 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 22987/88, अजमेर –आगरा फोर्ट – अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक एवं आगरा फोर्ट से दिनांक 01.10.24 से 31.10.24 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इसमें कुछ गाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी गाडियां बांदीकुई आगरा रेल मार्ग पर चल रही है। कुछ गाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी गाडियों का मण्डावर महुवा रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव है।इन गाड़ियों में रेलवे विभाग द्वारा आगामी त्यौहारों पर रेल गाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों की अधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए रेलवे विभाग ने गाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने से मण्डावर रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।