www.daylife.page
जयपुर।अखिल समाज सेवा दल ट्रस्ट की संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती वर्षा नायका जन्मदिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयं सेवी संस्था,अखिल समाज सेवा दल की संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमति वर्षा नायक का जन्मदिवस पूरे भारत के सभी प्रांतो में जहां-जहां संस्था के सदस्य है वहां सभी ने मिलकर जन्मदिन मनाया बच्चों को मिठाइयां बांटी वृक्षारोपण किया गया।
वर्षा जी ने स्वयं मंदिरो जाकर में विश्व के जन कल्याण हेतु,पूजा अर्चना की, पक्षियों को को दाना डाला गया, पशुओं को हरा चारा खिलाया गया। स्कूलों में जाकर बच्चों को मिठाई बाटी गई। वर्षा जी को जन्मदिन की बधाई सभी कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनाकर, पर्सनल मैसेज करके, फोन करके बधाइयां दी।
वर्षा जी ने कहा मेरा जन्मदिन साधारण हो मगर ऐसा मनाए कि वह किसी के काम आए, फालतू खर्चे न करते हुए जनकल्याण के कार्य किए जाएं। पूरे देश से देर रात तक बधाई संदेशों का डाटा लगाना जो अभी तक जारी करें, संस्थापक ने कहा हम सब मिलकर हमेशा सेवा में तत्पर रहेंगे एवं सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।