www.daylife.page
मण्डावर। यहां पुलिस ने शराब पीकर आपसी में झगड़ा कर उत्पात मचाते दो जगहों से सात जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया है। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि रात्रि के दौरान हैड़ कांस्टेबल रमेशचंद, कांस्टेबल ब्रजमोहन व चालक कांस्टेबल पप्पूराम शहर में गस्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि सायपुर-पाखर शराब ठेके के बगल वाली दुकान में कुछ लोग शराब के नशे मे धुत होकर आपसी में गाली- गलौच कर झगड़ा कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नें राकेश उर्फ भूपेश महाजन निवासी गढ़ रोड़ मण्डावर,राजूलाल बैरवा निवासी नांगल सुमेर सिंह, राजेश राजपूत निवासी गंज खेड़ली,व अनिल बैरवा निवासी गोपालगढ़ आपसी में झगड़ा करते मिले। जहां पुलिस नें समझाईश करने का प्रयास किया, लेकिन चारों जने आपसी में गाली-गलौच करते हुए नहीं माने और अधिक उग्र होकर मरने- मारने को उतारू हो गए। जिसे लेकर पुलिस ने चारों को शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पुलिस नें गस्त के दौरान नए बस स्टैण्ड़ से जीतेन्द्र मीणा निवासी भीखाहेड़ी, संजय शर्मा निवासी बांदीकुई व राजेश मीणा निवासी नांगल मीणा को आपसी में लड़ाई-झगड़ा करने पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।