www.daylife.page
टोंक।धन्ना तलाई चौराहे पर ईद मिलादुन्नबी पैग़म्बर हजरत मुहम्मद साहब की यौमें पैदाईश के मुबारक मौके अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने ज़बरदस्त आतिशबाजी कर महफिल-ए-मिलाद का आयोजन किया महफ़िल-ए-मिलाद में देवली उनियारा के पुलिस उप अधीक्षक सलेह मोहम्मद, टोंक शहर कोतवाल भंवर, इंटरनेशनल शायर जि़या टोंकी सहित आदि ने शिरकत की महफिल-ए-मिलाद की शुरुआत हुजूरे पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान मे तिलावत ए कुरान से की गई और राजस्थान मे अमन चैन टोंक में ख़ुशहाली एंव भाईचारा बना रहे इसके लिए दुआ की गई एंव अगले दिन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने धन्ना तलाई चौराहे पर खीर पुड़ी का लंगर चलाया सभी ने खीर पुड़ी खाकर ख़ुशी का इज़हार किया। और देश में अमन चैन बना रहें इसके लिए दुआ की गई।मौजूद रहे मोहम्मद ख़ुर्शीद, शहजादे मिंया, शमीम मिंया, जमील अहमद, अब्दुल सलीम, रशीद मोहम्मद, शरीफ भाई, अज़ीज़ उल्लाह ,कयामउद्दीन रंगरेज, अबरार अहमद, शाहिद मिंया, एजाज़ मामु, शेखु बाबा, शाहिद लाहौरी, डॉ अशफाक, नवेद खांन, मोहम्मद उवेस, सईद खां कोटा, रईस अंसारी, दानिश खांन, शाहरूक, केसरी साहब,मुजीब भाई, नूर नागौरी, परवेज, आदि।