www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे सहित आसपास के मुस्लिम क्षेत्रों में ईद मिलादुन नबी का पर्व विधिवत रस्मों रिवाज के हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया।
मुस्लिम घर में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गए जिन पर फातेहा लगाई गई। इसके बाद में मस्जिद में जाकर इबादत की गई दरगाह और कब्रस्तानो मे जाकर फूल पेश कर फातेहा पढ़ी गई।
इधर शाहपुरा और ताला के अंदर जुलूस निकाला गया इस जुलूस का स्वागत सभी समुदाय के लोगों ने किया सभी जगह पुष्प वर्षा की गई वक्त इस दौरान अकीदतमंदों के द्वारा शर्बत पिलाया गया और खीर खिलाई गई इसी के साथ में मिठाई चॉकलेट बिस्कुट आदि वितरण किए गए।
कई स्थानों पर तकरीर की गई जिसमे हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलेह व सल्लम की प्रशंशा करते हुए बताया गया कि मोहम्मद साहब ने बुराइयों को खत्म किया था और आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ किया था। तकरीर में बताया कि खुदा खुद कह रहा है कि मुहम्मद से वफा तो हम तेरे है ये दुनिया क्या चीज है लोह कलम तेरे है।