महिला, पुरुष व बच्चों के जयकारों से शहर भक्ति रस में डूबा
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। यहां ठोड़ी वाले हनुमान के पास श्री गणेश मंदिर से पहाड़बंद वाले हनुमान मंदिर की पहली पदयात्रा मंगलवार को दोपहर 3 बजे गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। पदयात्रा का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। हनुमान भक्त अमित जांगिड, गिरधारी गोयल व वीरू गोयल ने बताया कि ठोड़ी वाले हनुमान मंदिर के पास स्थित गणेश मंदिर से पहाडबंद वाले हनुमान मंदिर के लिए निःशुल्क प्रथम पदयात्रा मंगलवार को दोपहर 3 बजे गाजे बाजे से रवाना हुई।
पदयात्रा गणेश मंदिर से शुरू होकर नए बस स्टेंड होते हुए मिस्त्री मार्केट, कपड़ा बाजार, गांधी चौक, गढ़ रोड, देवीजी मंदिर होते हुए पहाड़ाबंद वाले हनुमान मंदिर पहुंची। इस दौरान यात्रा का दिलीप हलवाई, पूर्व सरपंच रामनिवास गोयल, राकेश सेठी आदि ने स्वागत किया। पदयात्रा मे महिलाएं, बच्चे, पुरुष नाचते गाते हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए निकले। जिससे पूरा शहर भक्ति में रस में डूब गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य पूजा गोयल,अनुज पराशर, रामू सैनी, अमित जांगिड़, गुड्डू लखानी, बुद्धा गोयल, कैलाश छिपीं, तुसार जैन, निखिल गोयल, त्रिलोक गोयल सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।