रजनीश हॉस्पिटल में महिलाओं को मेनोपॉज संबंधित जानकारी दी


जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)।  इण्डियन मेनोपॉज सोसाइटी की PAC द्वारा कराए गए पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम में रजनीश हॉस्पिटल सभागार में डॉक्टर्स की टीम ने महिलाओं को मीनोपॉज से संबंधित विस्तृत जानकारी दी ।

डॉ शुभा सेठिया द्वारा मीनोपॉज में होने वाली मानसिक बदलाव, यूरो,गायनी बदलाव के बारे में बताया गया। डॉ स्वीटी सोनी द्वारा हॉट फ़्लशेज़, ऑस्टियोपोरोसिस, हार्ट प्रॉब्लम  के गंभीर लक्षणों के बारे में बताया। 

डॉ सोनाली शर्मा एवं डॉ मानिनी पटेल द्वारा महिलाओं में होने वाले कैंसर, स्तन,सर्वाइकल, बच्चेदानी,ओवेरियन कैंसर की स्क्रीनिंग के बारे में बताया गया।

शिविर में BMD, TSH की  निशुल्क  जाँच की गई व डॉक्टर्स की टीम द्वारा 150 महिलाओं को परामर्श के साथ महिलाओं को व्यायाम, आहार,कैल्शियम, विटामिन डी, और मेनोपॉज़ के लक्षण व इलाज की विस्तृत जानकारी दी गई l

शिविर में डॉ रजनीश शर्मा ने मेनोपॉज के पश्चात महिलाओं में हार्मोन के परिवर्तन से उत्पन्न रोगों पर विस्तार से चर्चा की।अध्यक्षीय भाषण में डॉ कानन शर्मा ने जन स्वास्थ्य जागरण की आवश्यकता पर बल दिया और उन्होंने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने को कहा।  

शाहपुरा प्रधान श्रीमती मंजु शर्मा ने स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिक्षा के लिए रजनीश हॉस्पिटल की प्रशंसा की। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती किरण शर्मा  ने कहा मेनोपॉज में स्वास्थ्य शिक्षा  द्वारा कैसे स्वस्थ रहें को सराहा। वैभव शर्मा और प्रियंका शर्मा ने मंच संचालन किया।