मनोहरपुर नगर पालिका क मिनटों में खराब हो गई फॉगिंग मशीन

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की नगर पालिका ने श्रेत्र में  मच्छरों के प्रकोप से होने वाली मौसमी बीमारियो को देखते हुए कस्बे में फोगिंग करवाना शुरू कर दिया है।

मगर मामला सामने आया कि नगर पालिका फोगिंग मशीन बंद होने से नगर पालिका की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। शुक्रवार को मुख्य बाजार सैय्यद लाल खा बाबा मार्केट में कर्मचारियों द्वारा फोगिंग करते समय फोगिंग मशीन बंद हो गई। जिससे कर्मचारियों द्वारा फोगिंग मशीन को घंटो चालू करने की मशक्कत की पर नाकाम रहे।

बंद फोगिंग मशीन को नगर पालिका ले जाकर रख दिया है।क्षेत्रवासी नगर पालिका की ओर से होने वाली फोगिंग व नालियों में डाला जाने वाला पाउडर की राह तक रहे हैं।

ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते-होते मच्छर का प्रकोप ज्यादा बढ़ने लगता है। नगर पालिका की लचर सफाई व्यवस्था से नालिया कचरे से खचाखच भरी हुई है।जिसको पालिका के द्वारा उठवाया नहीं जा रहा है। इसी तरह नानूवाला अमन कॉलोनी में करीब 9 दिन से कचरा उठवाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा अवगत करवाया गया पर उन्हें आश्वासन पर आश्वासन ही मिल रहा है।