www.daylife.page
जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ा पदमपुरा में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने नैतिक कार्यों के बारे में बताया समाजसेवी सुनील जैन ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है आसपास में सफाई होना आवश्यक है। अगर हम स्वच्छता लेकर सहज रहेंगे तो हम अपनी वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायक होंगे।
जब हम इस कार्यक्रम में सफल होंगे। प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन बच्चों को यह संदेश दिया कि अपने घरों में एवं आसपास के इलाकों को साफ सुथरा रखें तथा अपने अभिभावकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें अंत में सभी बच्चों को स्वच्छ का भारत की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर बीड़ी तिवारी अंग्रेजी व्याख्याता समस्त स्टाफ मौजूद रहे।