www.daylife.page
पीपलू/टोंक। कांग्रेस नेता सचिन पायलट सोहेला गांव के छोटू लाल गुर्जर के घर पहुंचे। पायलट ने उसके घर पहुंचकर छोटूलाल को श्रद्धांजलि देकर उसके परिजनों को सांत्वना दी और पूरी जानकारी जुटाई। उसके बाद अजमेर रेंज आईजी से बात कर जल्द से जल्द मामले में पर्दाफाश करने के लिए परिजनों से कहा। 5 दिन पहले छोटूलाल गुर्जर की लाश सोहेला गांव से जयपुर जानें वाले रोड पर मिली थी। पायलट ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर अजमेर आईजी,टोंक एसपी से बातचीत कर मामले का जल्द को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए जायेंगे।
5 दिन पहले सोहेला गांव में लहुलुहान हालत में छोटू लाल गुर्जर पड़ा मिला था। जिसको लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तीन नाम जद लोगों के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तार करने की मांग की थी वह थाना प्रभारी को हटाने व अन्य मांगों को लेकर 45 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया था।