बाल विवाह मुक्त भारत जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शालग रामपुरा में बाल विवाह मुक्त भारत और मेरा राजस्थान जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम काआयोजन किया गया। इसी दौरान कार्यक्रम  ccess to justices के तहत धारासंस्थान के मुख्य अधीशासी महेश पनपालिया के निर्देशन में संयोजक फूल सिंह जादौन ने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रमिक व बाल योन शोषण, बाल व्यापार के बारे में जागरूक कराया तथा बाल विवाह रोकथाम के लिए बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। 

वर्गो सांस्कृतिक संस्था संस्थान सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से राजस्थान पर्यटन स्थल ट्रैफिक रूल्स के बारे में हास्य कॉमेडी के माध्यम से बच्चों से सवाल पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर तनु बैरवा, लकी मीणा ने सही जवाब देकर विद्यालय का नाम रोशन किया और उन्हें  समाजसेवी संजयकुमार सिंह की ओर से पुरस्कार  देकर सम्मान किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा, उप प्रधानाचार्य पूनम वर्मा ने कहां की बच्चों के लिए शिक्षा सामान्य ज्ञान शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह केवल बच्चों को ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है बल्कि उन्हें दुनिया भर में क्या हो रहा है। इसके बारे में भी जागृत करता है कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है।  इस मौके पर स्कूल प्रभारी एवं स्टाफ मौजूद रहे।