शाहपुरा (जयपुर)। सडक निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की सूचना पर विधायक मनीष यादव ने ग्रामीणों के साथ किया सडक का अवलोकन।
विधायक मनीष यादव ने कहां कि सडक निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है, तथा कंक्रीट के स्थान पर मिट्टी के गार का उपयोग किया जा रहा है, जिसकों लेकर उपमुख्यमंत्री व प्रबंधक निदेशक आरएसआरडीसी जयपुर को पत्र लिखा है।
विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा जयपुर ग्रामीण में बजट घोषणा वर्ष 2023-2024 के अन्तर्गत स्वीकृत सड़क NH-48 (शाहपुरा) से SH-37 वाया परमानंद जी राडावास, जिसकी स्वीकृत लंबाई 45 किलोमीटर तथा कुल स्वीकृत राशि 56 करोड़ रुपये है। इस सड़क का निर्माण RSRDC विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। जिसका करीब 60 फिसदी काम हो चुका है। गौरतलब है कि सडक के निर्माण में बहुत ही घटिया साग्रमी का उपयोग किया जा रहा है। सड़क मार्ग के अन्तर्गत पानी के बहाव क्षेत्र में पानी की निकासी हेतु सड़क के नीचे दबाए जाने वाले पाइपो में सीमेंट कंक्रीट के बजाय मिट्टी के गार का उपयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने शनिवार को ग्रामीणों के साथ सडक का अवलोकन किया गया, जिसकी हकीकत यह है कि सडक मार्ग के अंतर्गत आने वालें बहाव क्षेत्र में संवदेक द्वारा दबाएं जाने वालें पाईपों में सीमेन्ट कंक्रीट के स्थान पर मिट्टी के गार का उपयोग किया जा रहा था तथा सडक की सुरक्षा दीवार व सोल्डर क्षतिग्रस्त हो चुके है तथा सडक पर जगह-जगह बड़े गड्डें हो गये है। विधायक ने मौके पर ही दूरभाष के जरिये अधिकारियों को सडक निर्माण की जांच करने हेतु निर्देषित किया। (प्रेस नोट)