प्रतियोगिता में अपराजेय रहे छोटे उस्ताद का राज्य स्तर पर चयन
www.daylife.page
टोंक। मालपुरा के सन्त कबीर एकेडमी में सम्पन्न हुई 68 वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता (अंडर 14) टोंक शहर स्थित इमानुअल स्कूल के छात्र सिद्धार्थ जैन (कक्षा 7) ने जीत ली। शतरंज के प्रशिक्षक सुरेश बुंदेल ने बताया कि छात्र वर्ग में जिले के 52 खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया था, जिनके 5 वर्ग बनाए गए। प्रत्येक वर्ग में विगत वर्ष राज्य स्तर पर चयनित 5 खिलाड़ियों में से एक- एक को प्रत्येक वर्ग में समायोजित किया जाकर प्रत्येक खिलाड़ी को 10 राउंड खिलाए गए।
11 वर्ष के नन्हें शातिर सिद्धार्थ जैन ने पूरे 10 राउंड जीते। फाइनल राऊंड में पांचों वर्गों के विजेताओं के बीच नॉकऑउट सिस्टम से प्रत्येक खिलाड़ी को 2 और 3 राउंड खिलाए गए, जिसमें भी सिद्धार्थ जैन ने सारे राउंड जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस तरह सिद्धार्थ जैन कुल 12 राउंड में अपराजित रहकर चैम्पियन बने। प्रसिद्ध गायक और शिक्षक मनोज कुमार जैन के पुत्र सिद्धार्थ जैन की रुचि शतरंज के अलावा संगीत, चित्रकला, कैरम बोर्ड, क्रिकेट व बैडमिंटन में भी है।