अल्पसंख्यक समुदायों की समस्याओं से केरसी को अवगत करवाया


www.daylife.page  

जयपुर। केरसी के देबू ने विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिख, जैन एवं ईसाई) के जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों, बुलडोज़र तंत्र के माध्यम से अल्पसंख्यकों के साथ किये जा रहे दौहरे बर्ताव, मॉब लिंचिंग, राजस्थान मदरसा बोर्ड एवं वक्फ बोर्ड सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। समस्त समुदायों के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने अपने विचार व्यक्त किये व अपने-अपने समुदायों की समस्याओं से केरसी को अवगत करवाया। 


राजस्थान मदरसा बोर्ड कार्यालय जयपुर में पधारे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केरसी के देबू का राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम डी चोपदार द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।  

कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानुखान बुधवाली, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हरदीप सिंह चहल, अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य पिंकी ग्रोवर, समाजसेवी फिरोज निर्बाण, समाजसेवी सिकंदर नियाजी, समाजसेवी याकूब अली पंवार, समाजसेवी लतीफ आरको, समाजसेवी रफीक भाई, अल्पसंख्यक मामलात विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अबू सुफियान, मदरसा बोर्ड के सचिव चेतन चौहान सहित काफी गणमान्य जन उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एम डी चोपदार ने केरसी के देबू को शेखावाटी क्षेत्र के सेना के शहीदों की स्मारिका भेंट की एवं उन्हें राजस्थान मदरसा बोर्ड व राजस्थान के अल्पसंख्यकों से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों से अवगत करवाया।