धोखाधडी के मामले में एक वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनू कुमार सिंह IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर अनिल कुमार टांक IPS द्वारा चलाये गये वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हरिप्रसाद सोमानी RPS, वृत्ताधिकारी शाहपुरा उमेश कुमार निठारवाल RPS के निकटतम सुपरविजन में राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये 05 गिरफ्तारी वारन्टियों व धोखाधड़ी के मामले में 01 वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना मनोहरपुर द्वारा सोमवार को गिरफ्तार वारन्टी कमलेश कुमार उर्फ कमलजाली पुत्र मक्खन लाल जाट निवासी खोरालाडखानी, सुरेश उर्फ जैल सिह पुत्र बनवारी लाल जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी उदावाला, कमलेश मीणा पुत्र सुल्तान मीणा जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी छारसा, गणेश जांगिड पुत्र नारायण जाति खाती उम्र 74 साल निवासी नवलपुरा, कृष्ण कुमार पुत्र घीसालाल जाति माली उम्र 35 साल निवासी टीबावाली ढाणी नवलपुरा थाना मनोहरपुर तथा धोखाधड़ी के मामले में एक वांछित अपराधी महेशचन्द पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 36 साल जाति गुर्जर निवासी टोडी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है।
ये रही सराहनीय टीम की भूमिका : राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी, जयराम सउनि , लीलाधर हैड कानि , नीरज कानि, सुरज्ञान कानि, दीपचन्द कानि, अर्जुन कानि आदि।