जाजेकला ग्राम में श्री खादरसा महाराज का विशाल मेला 8 को
जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा तहसील के जाजेकला ग्राम की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक खादरसा महाराज के विशाल मेले व भंडारे का आयोजन 8 सितंबर रविवार को होगा। 

खादर शाह महाराज मेला कमेटी जाजेकला के सदस्य हरी सैनी ने बताया कि 8 सितंबर रविवार को सुबह झंडा फहराने के साथ ही बाबा के मेले का आगाज होगा उसी के साथ में भक्तगणों का आना शुरु हो जाएगा। सुबह 10  बजे से भंडारा शुरू होगा जो कि देर रात्रि तक चलेगा! इसमें  भक्तगण प्रसादी लेंगे  इधर जात जडूले सवामानी आदि का भी दौर भी चलता रहता है। 

इस भंडारे में राजनीतिक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों  के पदाधिकारी भी शिरकत करते हैं। जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है वह भी अपनी इच्छा अनुसार बाबा के दरबार में कुछ करने के लिए आते हैं। इस मेले में छोटे व बड़े सभी प्रकार के झूले भी लगाए जाते हैं इसी के साथ में सभी सामानों के बाजार भी लगाए जाते है जिससे मेलार्थी अपने मन पसन्द के सामान की खरीदारी कर सके। 

रविवार को मेले में भजन व आर्केस्ट्रा से भरपूर भजनामृत गंगा सुबह 10 बजे से शुरू होगी जिसमे श्री खादरसा महाराज की मान मनुहार की जाएगी!

झंडा व बाबा के प्रसाद का भोग लगने के बाद में पंडाल में प्रसादी वितरण की जाएगी इस भंडारे में सभी ग्रामवासियों का पूरा सहयोग रहता है यह कार्यक्रम श्री खादर शाह महाराज मेला कमेटी जाजेकला के तत्वाधान में होता है।