जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। 68 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रावतों की ढाणी झीडागढ़ लाड़ाकाबास में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि आशीष धनखड़ विशिष्ट अतिथि पूजा चौधरी प्रधान पंचायत समिति पावटा अध्यक्षता सरोज यादव सरपंच लाडाकाबास ने की।
पूर्व सरपंच मदन यादव ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि खेलों से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
सीबीईओ महेश गुप्ता ने कहा कि खेलने में किसी प्रकार का पक्षपात नहीं किया जाएगा एवं निष्पक्षता के साथ निर्णय किया जाएगा। पीईईओ राजेश देवन्दा ने बताया किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होगी सभी मिलकर टीम भावना से काम करेंगे।
भामाशाह इंद्राज गुर्जर ने अपने पिता की स्मृति में विद्यालय के मुख्य द्वार का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि से करवाया भामाशाह श्री कृष्ण सिंह शेखावत एडवोकेट विकास जांगल सवाई सिंह शेखावत प्रकाश चंद गोरसी राजाराम गुर्जर रामकिशन यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बालकों के लिए प्रथम दिन के भोजन की व्यवस्था कालूराम गुर्जर लीलाराम गुर्जर तथा कानाराम भाटोटिया ने की।
विजेता टीम 30 किग्रा में नेहा 33 किग्रा में नव्या 36 किग्रा में कृष्णा गुर्जर 39 किग्रा में पुष्पा 46 किग्रा में रुचि का 50 किलो में निशु और 62 किलो में कोमल विजेता रही। मंच संचालन गजानन्द धोलाराम टीलावत ने किया। शिक्षक रामकरण जाट पूरणमल बुनकर नवीन रुण्डला ने व्यवस्था में सहयोग किया खेल के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव ने अवलोकन किया एवं सभी व्यवस्थाएं सही मिली एवं सभी कार्मिकों की सराहना की।