जयपुर। जयपुर जिले के शास्त्री नगर के पास में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत दाता अमानीशाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 4 दिवसीय वार्षिक उर्स मुकद्दस2 सितंबर सोमवार को सुबह 8 बजे कुरान खानी से शुरू होगा जो की 5सितंबर गुरुवार को कूल की रस्म के साथ विधिवत संपन्न होगा।
सदर/मुतवल्ली व सज्जादाह नशीन अलहाज जमील उर रहमान फारुकी इन्तजामिया वक़्फ़ कमेटी दरगाह हजरत दाता अमानीशाह, शास्त्री नगर, जयपुर ने बताया कि सोमवार 2 सितंबर को सुबह 8 बजे कुरान खानी होगी इसके बाद में रात्रि 9 बजे बाद मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ की जाएगी जिसमें ख़ुदा के हुकम व मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने के बात कही जाएगी।
इसी प्रकार मंगलवार 3 सितंबर को रात्रि 9 बजे मशहूर कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी, इसी प्रकार बुधवार 3 सितंबर को रात्रि 9 बजे हिंदू मुस्लिम सभी जायरीनों द्वारा चादर शरीफ पेश की जाएगी, रात्रि 10 बजे राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी द्वारा महफिल ए शमां का आयोजन किया जाएगा जिसमे बाबा की मान मनुहार की जाएगी।
इसी प्रकार गुरुवार 5 सितंबर को सुबह 8 बजे फातिहा व लंगर होगा दोपहर 3 बजे महफिले कव्वाली होगी शाम 5 बजे फातिहा व कूल होगा रात्रि 10 बजे मेला संपन्न होग। (प्रेसनोट)