जयपुर। हज 2025 के मुक़द्दस सफर पर जाने वाले हजयात्रियों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दी गई है।
हज कमेटी के सीनियर सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया की 23 सितंबर तक राजस्थान हज कमेटी को कुल 3200 हज आवेदन प्राप्त हुए ।
सेंट्रल हज कमेटी को देशभर से कोटे से भी कम आवेदन आने के कारण भी आवेदन तिथि बढ़ाने की ज़रूरत पडी है। ओर सबसे ज्य़ादा पासपोर्ट की वेलेडिटी तारिख के कारण भी बहुत परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है पासपोर्ट कार्यालय के नियम अनूसार पासपोर्ट रिन्यू 6 माह पहले ही करा सकते है ओर सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई के द्वारा पासपोर्ट के वेलेडीटी तारिख 15 जनवरी 2026 मांगी गई है। हज यात्रियों ने अपने पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिये एप्लाई कर रखा है।
हज यात्रियों को हज कमेटी की नई गाईड लाईन के कारण काफी सोच विचार करना पढ़ रहा है। जिसके कारण भी हज आवेदन कम आ रहे हैं। यह जानकारी हाजी शाहिद मोहम्मद सिनियर सदस्य राजस्थान स्टेट हज कमेटी ने दी है।